Friday, 27 July 2018

:::::गुरु का महत्व:::::

:::::गुरु का महत्व:::::

गुरु के बिना ज्ञान नही
ज्ञान के बिना कोई मान नही,
बिना गुरु तो ऐसी है जिंदगी
की जिस्म तो है, पर जान नही !

बुरा हो या अच्छा हो
झूठा हो या सच्चा हो ,
हम सबका कोई न कोई गुरु है
फिर चाहे वो बुढा हो या बच्चा हो !

ढुंढने जाओगे तुम दुनिया मे तो समझ जाओगे
की बिना गुरु के कोई इंसान नही,
क्युकी गुरु के बिना तो ऐसी है जिंदगी
की जिस्म तो है पर जान नही !

यारो कोई बरदाश्त नही करता किसीकी तरक्की यहाँपर,
बस गुरु ही चाहता है की हमारा बेटा, हमारा विद्यार्थी ही राज करे इस सारे जहाँपर !

इतिहास के पन्ने उठाकर देखलो,
जिसने बद्दुआ ली है किसी गुरु की
उसका नामोनिशाण नही !
नाकामयाब हो जाओ तुम किसी चिज मे,
किसी गुरु का ऐसा अरमान नही !
किस उंचाई पर ले जाए गुरु तुम्हे तुम्हारे जीवन मे,
इसका कोई अनुमान नही !
समझ जाये जो महत्व अपने गुरु का,
सही मायने मे वो समझदार है नादान नही !
क्युकी गुरु के बिना तो ऐसी है जिंदगी,
की जिस्म तो है, पर जान नही !

- विशाल आडबाल
   9890300408

::::: वीर-ऐ-हिंदुस्थान:::::

:::::वीर-ऐ-हिंदुस्थान:::::

दास्ता है ये उस वीर की,
जो सीमा पर लडा है !
सीने पे अपने गोली खाकर,
शत्रूको मारने जो खडा है !

बचपन मे देखा उसने सपना देशभक्ती का ,
कभी ना होने पाए शीश नीचा भारत मा की धरती का !

यही तो वो जुनून था जो उसे सेना की ओर लाया था,
भारत मा के प्रेम के खातिर वो घरवालो को छोड आया था !

एक ही इच्छा थी, एक ही खयाल था की सेना मे भर्ती होना है ,
जिल्लत के जीवन से बेहतर तो तिरंगे के कफन मे सोना है !

हजार दुश्मन आए सामने हर एक को उसने मारा है,
कई गोलियां झेली छातीपर, पर कभी ना खुदसे हारा है !

दुश्मन हजार क्या, दस हजार भी आएंगे तो कोई गम नही,
पर भारत मा पर उंगली उठा सके, किसीके बाप मे इतना दम नही !

क्या गुजरी होगी उस मा के दिलपर जिसके बेटे का शीश काट ले गया था साला पाकिस्तान,
कभी सोचा भी ना होगा उसने की इस तरह लाएगा यमराज उसकी मौत का फरमान !

ऐ पाकिस्तान, बंद करदे तेरी ये नामर्दानगीवाली हरकते वरना तेरा नामोनिशाण मिटा देंगे,
ये भारत मा के बेटे है, एक पल मे तेरी धरती को कब्रिस्तान बना देंगे !

इतिहास के पन्ने उठाकर देखलो,
हिंदुस्थान ने ना कभी हार मानी है ना कभी मानेगा,
तुम एक जवान को मारोगे तो दुसरा तुम्हारे मुकाबले मे उठ खडा हो जाएगा ,
और अगर कोई भारत मा पर हाथ डालने आएगा,
तो वो साला भी कसाब की तरह यही दफनाया जाएगा !

अगर माथा घुम गया हमारा तो तुम भी मान जाओगे की हिंदुस्थान तुम्हारा बाप है ,
एहसास हो जाएगा तुम्हे की हिंदुस्थान पर बुरी नजर रखना भी महापाप है
,और ना बदला तुमने तुम्हारे नापाक इरादो को तो सुनलो, एक रात मे सारा पाकिस्तान साफ है !

- विशाल आडबाल
   9890300408

गीत

:::::ही पोरी::::: छम छम छम छम चालतीया  गुलु गुलु गुलु गुलु बोलतीया  ही पोरी..... ही पोरी..... नजरेन घायाळ करतीया  *तो* - पिंपळाच्या पानावरती...