Friday 27 July 2018

:::::गुरु का महत्व:::::

:::::गुरु का महत्व:::::

गुरु के बिना ज्ञान नही
ज्ञान के बिना कोई मान नही,
बिना गुरु तो ऐसी है जिंदगी
की जिस्म तो है, पर जान नही !

बुरा हो या अच्छा हो
झूठा हो या सच्चा हो ,
हम सबका कोई न कोई गुरु है
फिर चाहे वो बुढा हो या बच्चा हो !

ढुंढने जाओगे तुम दुनिया मे तो समझ जाओगे
की बिना गुरु के कोई इंसान नही,
क्युकी गुरु के बिना तो ऐसी है जिंदगी
की जिस्म तो है पर जान नही !

यारो कोई बरदाश्त नही करता किसीकी तरक्की यहाँपर,
बस गुरु ही चाहता है की हमारा बेटा, हमारा विद्यार्थी ही राज करे इस सारे जहाँपर !

इतिहास के पन्ने उठाकर देखलो,
जिसने बद्दुआ ली है किसी गुरु की
उसका नामोनिशाण नही !
नाकामयाब हो जाओ तुम किसी चिज मे,
किसी गुरु का ऐसा अरमान नही !
किस उंचाई पर ले जाए गुरु तुम्हे तुम्हारे जीवन मे,
इसका कोई अनुमान नही !
समझ जाये जो महत्व अपने गुरु का,
सही मायने मे वो समझदार है नादान नही !
क्युकी गुरु के बिना तो ऐसी है जिंदगी,
की जिस्म तो है, पर जान नही !

- विशाल आडबाल
   9890300408

No comments:

Post a Comment

गीत

:::::ही पोरी::::: छम छम छम छम चालतीया  गुलु गुलु गुलु गुलु बोलतीया  ही पोरी..... ही पोरी..... नजरेन घायाळ करतीया  *तो* - पिंपळाच्या पानावरती...