Tuesday, 12 December 2017

:::::कपिल शर्मा & टीम:::::

:::::कपिल शर्मा & टीम:::::

फिर एक बार,
देखो आया शनिवार!
सब लोगो को हसाने,
कपिल भैया हो गए तैयार!

सरोजनी के कपडे पहनके,
आयी रिंकू भाभी !
बंपरने पहनी टि -शर्ट,
तो दिख गयी उसकी नाभी!

सिद्धु पाजी बोले सबको,
रुको-भाई- रुको!
आयी मोहतराम महफिल मे,
ठोको -ताली -ठोको!

दुबईवाली चाय लेकर,
आऐ चंदू भैया!
चाय उनकी पिकर ,
सब नाचे ता-ता थैया!

सरला बोले कपिल से,
तु मेरा दुल्हा -मे तेरी दुल्हन!
क्या करे कपिल बेचारा,
उसके दिल मे है दिपिका पादुकोन!

सब लोगो की टेस्ट करने ,
आए महशूर गुलाटी!
काम से तो है डॉक्टर,
पर है बडे ही नॉटि!

संतोष बोली नानी से,
कप्पू हे बडा हट्टी!
नानी बोली,तु ना जाने,
वो हे बडा ही चालु,
और है बडा ही फ्लर्टी !

क्या कहना भाई कपिल तुम्हारा,
तुम हो कॉमेडी के सरताज!
इसलीये तो करते हो तुम,
करोडो दिलोपर राज...!

No comments:

Post a Comment

गीत

:::::ही पोरी::::: छम छम छम छम चालतीया  गुलु गुलु गुलु गुलु बोलतीया  ही पोरी..... ही पोरी..... नजरेन घायाळ करतीया  *तो* - पिंपळाच्या पानावरती...