Wednesday, 10 October 2018

:::::नन्ही जान:::::

:::::नन्ही जान:::::

या खुदा कैसी ये तेरी बेवफाई की कहानी है !
जिसे जिनी है अभी सारी जिंदगी,
क्या उस नन्ही जान की ही धडकन तुझे छिननी है !

अभी तो दुनिया भी ठिक से ना देखी उसने,
दुनियादारी तो बहुत दुर की बात है !
अगर ये सच है के बच्चे भगवान का रूप होते है,
तो क्यू ये जानलेवा बिमारीया उसके साथ है !

क्या गुजर रही होगी उस मासूम की मा पर, कभी सोचा है तुने,
और कुछ तो नही कह सकता मैं, पर ऐसा करके अपने पत्थर दिल का प्रमाण दिया है तुने !

जरा सोचा तो होता उसकी नादान उम्र के बारे मे,
क्यू दिल ना पिघला तेरा, जो खडा कर दिया उसे मौत के चौबारे मे !

या खुदा बताना, अब क्यु तेरे जुबान पर ताला है,
दर्द तो होगा ही ना यार, मेरे किसी अपने को भी इस बिमारी ने  पाला है !

अगर कुछ नही कर सकता तू,
तो बस एक दरखास्त है मेरी, 
उसे तो पूरी कर दे !
चाहे तू मेरी जान ले ले,
पर उन मासूमोंको जिंदगी दे दे !

- विशाल आडबाल
   9890300408

Monday, 8 October 2018

:::::हम:::::

:::::हम:::::

ना जाने कब आयेगा वो दिन,
जब मनमर्जिया कर सकेंगे हम !
चाहे हजारो पहरे हो दुनिया के,
पर हर दिवार तोडकर मिल सकेंगे हम !

हर दिन इसी ख्वाइश के साथ ढलता है,
के हर शाम हमारे प्यार से रंगीन कर सकेंगे हम !
चाहे घने अंधेरे हो हमारी इस प्यार की राह पर,
पर हमारी मोहब्बत की रोशनी से इस सफर को भी बडी शिद्दत से पार कर लेंगे हम !

ख्वाइश तो यही के हर पल तुम्हारे साथ रहू,
फिर क्या लाखो तुफानोंसे भी भीड जायेंगे हम !
चाहे जितने भी दुश्मन आये हमारे सामने,
बेशक उनसे भी लड जायेंगे हम !

किस्मत भी इतनी बेरहम है की मिलने ही नही देती,
लगता है शायद जीते-जी ना मिल सकेंगे हम !
पर लगन भी बडि है हमारी,
ना मिले जमीनपर तो आसमान मे मिल जायेंगे हम !

मोह ना हो हमे सिर्फ शरीरों का,
इश्क कुछ इस कदर हो के दो जिस्म - एक जान हो जायेंगे हम !
चाहे कितने भी इम्तेहान ले खुदा हमारे,
पर हमारे सच्चे प्यार के सामने उसे भी हरा देंगे हम !

- विशाल आडबाल
   9890300408

गीत

:::::ही पोरी::::: छम छम छम छम चालतीया  गुलु गुलु गुलु गुलु बोलतीया  ही पोरी..... ही पोरी..... नजरेन घायाळ करतीया  *तो* - पिंपळाच्या पानावरती...