:::::रंग:::::
मोहब्बत क्या चीज है ये तो सब जानते है,
हम जैसे आशिक तो इसे खुदा मानते है !
लगता था मुझे जब इश्क होगा किसीसे तो बडा खुश रहुंगा मैं !
इस मतलबी दुनिया से परे किसिकि बाहोंमे बेखौफ रहुंगा मैं !
जिसका इंतजार था आखिर वो रुत आ हि गई,
एक रोज मेरी नजरे तुमपर ठहर गई !
लगा ऐसे के जिसका इंतजार था वो ही हो तुम,
मेरी धडकन, मेरा नूर, मेरी परी हो तुम !
यू ही नजरों के खेल मे मैं तुमपर दिल हार बैठा,
बस तुझसे ही नाता जुड रहा था मानो सारी दुनिया से रिश्ता ही टुटा !
आखिर मेरे दिल की रानी बनकर तुम मेरी जिंदगी मे आयी,
मानो आसमान नगाडे बजा रहा था और इस हवा की आवाज बन चुकी थी शहनाई !
धीरे-धीरे वक्त बीत रहा था,
और तुम्हारे दिल पर लगा मोहब्बत का झूठा रंग उतरता नजर आ रहा था !
मेरे दिल को कुछ इस कदर तोडा तुमने के कोई शिशा हो,
पर यार एक दफा तो देख लिया होता इस दिल मे बस तुम ही तुम हो !
माना पैसे नही थे मेरे पास, गरीब था, तेरे शौक पूरे कर नही सकता था !
पर ये भी सच है के तेरे हर दर्द को खरीद सकता था !
खैर तुम्हे जाना था, पुरी करली तुमने मर्जी तुम्हारी,
पर यार सदा खुश रहना बस यही है दुआ हमारी !
आखिर सिख गयी मोहब्बत हमसे,
अब जिससे भी करोगी, शानदार करोगी !
चाहे मुझसे बेहतर कोई मिल भी जाए तुम्हे,
पर इस पागल दीवाने के लिये एक न एक दिन आंहे जरूर भरोगी !
-विशाल आडबाल
9890300408
Super lines👍
ReplyDeleteThank you.....!!!!!
ReplyDeletePrecision......🤗👍
ReplyDelete