:::::थोडा ये भी सिख लो:::::
सुरज की तरह चमकना है,
तो थोडा जलना भी सिख लो !
जीना चाहते हो बेशुमार,
तो थोडा मरना भी सिख लो !
रहना चाहते हो दुनियामे खुद्दारीसे,
तो थोडी खुदगर्जी भी सिख लो !
छोड दो अब औरो कि तरह जीना,
अब करना थोडी मनमर्जी भी सिख लो !
सीधे-साधे, भोले-भाले रहोगे तो खाक मे मिल जाओगे,
इसीलिए थोडासा अकडना भी सिख लो !
सिर्फ प्यार और बातो से काम ना बने,
तो थोडा झगडना भी सिख लो !
बहोत भागे हो प्यार के पिछे,
अब सपनोंके पिछे भी भागना सिख लो !
नींद मे तो बहोत सपने आते होंगे,
अब उन्हे पुरा करने के लिये थोडा जागना भी सिख लो !
बनना चाहते हो सक्त,
तो दर्द के धागे से जख्मोंको सी ना भी सिख लो !
मिटाने हो गम जिंदगी के,
तो जहर गमों का पीना भी सिख लो !
हर कामयाबी के पिछे नाकामयाबी का हाथ होता है,
इसिलिए कभी हारना भी सिख लो !
बेशक करो तुम अपने सपने पुरे,
पर कभी घरवालो कि खुशी के लिये मन मारना भी सिख लो !
अगर कोई बात बिगड सकती है हमारे कुछ कहने से,
तो वहाँ चुप रहना भी सिख लो !
कोई बुजुर्ग जब गुस्सा हो हमपर तो जायज है हमे भी गुस्सा आना,
पर हमारे संस्कारों के खातिर उसे सहना भी सिख लो !
और कुछ कहना चाहते हो किसीसे तो डरना क्या,
दिल खोलकर उसे कहना भी सिख लो !
-विशाल आडबाल
9890300408
मस्त।खुप छान
ReplyDeleteThank You so much sir......
Delete