Sunday, 18 March 2018

:::::तू और मैं:::::

:::::तू और मै:::::

कैसे कहू क्या चाहता हू,
बस तेरे प्यार को तरसा हू मै !
हर पल तेर इंतजार है मुझको,
तेरी ही राह तकता हू मै !

तुझे छुपके से देखकर,
आंखो कि प्यास बुझाता हू मै !
मिलती है जब भी तुझसे नजर,
आंख झुका लेता हू मै !

जानता हू तू बेखबर है मेरे प्यार से,
फिर भी तुझपे ही मरता हू मै !
तुझसे बात करने को जी चाहता है,
पर तुझे देखते ही बेजुबान सा हो जाता हू मै !

सोचता हू कर दू मेरे प्यार का इजहार,
पर तुझे खोने से डरता हू मै !
सुना है एकतरफा प्यार ही अच्छा होता है,
बस यहि सोचकर सपनों की दिवार पर
हमारा नाम लिखा करता हू मै !

- विशाल आडबाल
   9890300408

No comments:

Post a Comment

गीत

:::::ही पोरी::::: छम छम छम छम चालतीया  गुलु गुलु गुलु गुलु बोलतीया  ही पोरी..... ही पोरी..... नजरेन घायाळ करतीया  *तो* - पिंपळाच्या पानावरती...