Sunday, 18 March 2018

::::: इंतजार:::::

:::::इंतजार:::::

पता नही क्या चाहती है,
मुझपर क्यू नाराज है तू !
कैसे बताऊ पगली तुझको,
मेरे बादशाह-ए-दिल का ताज है तू !

जब देखा था तुझे पहलीबार,
तबसे मेरा प्यार है तू !
यू ना चुरा मुझसे नजर,
मेरी आंखों का नूर है तू !

अब तो कहदे क्या गुनाह है मेरा,
क्यू मुझसे इतनी दुर है तू !
सिर्फ प्यार नही,
मेरा जुनून है तू !

इतनी भी क्या रुसवाईया,
इस बेचैन दिल का करार है तू !
अब तो बस जा मेरी दिल कि जमीन पर,
इन भीगी पलकों का 'इंतजार' है तू !

-विशाल आडबाल
  9890300408

No comments:

Post a Comment

गीत

:::::ही पोरी::::: छम छम छम छम चालतीया  गुलु गुलु गुलु गुलु बोलतीया  ही पोरी..... ही पोरी..... नजरेन घायाळ करतीया  *तो* - पिंपळाच्या पानावरती...