:::::तू:::::
तू मेरा जुनून,
तू ही मजबूरी !
तू ही है ताकत,
तू ही कमजोरी !
हर पल-हर घडी,
तेरी ही धून मे रहता हू !
जब भी देखता हू तुझे,
पागल सा हो जाता हू !
जब भी करू इबादत,
नाम तेरा लेता हू !
उम्र तेरी लंबी हो,
बस यही दुआ करता हू !
मेरे हर हिस्से मे तू,
मेरे हर किस्से मे तू !
मेरी जुबान पर हर वक्त है तू,
सिर्फ प्यार नही मेरी दुनिया है तू !
सब पूछते है मुझे
कौन है वो....?
किससे तेरा इतना गहरा नाता है?
मैं बस कहता जाता हू,
वो मेरा 'खुदा-ए-इश्क' कहलाता है !!
-विशाल आडबाल
9890300408
No comments:
Post a Comment