:::::ऐ जिंदगी:::::
इतना भी सितम मत कर ऐ जिंदगी
हम कहा बार-बार आनेवाले है !
जीये हुए उन हसीन पलो को,
फिरसे कहा दोहरानेवाले है !
बस उनकी यादो के सहारे,
यह सारी जिंदगी काटनेवाले है !
औरो के दिलोमे तो बस गये है हम,
अब अपनोपर यह हुनर आजमानेवाले है !
हर पल खुशीयो के पिछे भागते रहते है,
पर अब तेरे दिये हुए हर दुःख मे हम मुस्कुरानेवाले है !
लोगो के भरोसे जिना छोड दिया हमने,
अब जिने की नयी मिसाल बनानेवाले है !
'तेरी तलाश करते करते तो खुद खो गये है हम ऐ जिंदगी,
पर अब दुनिया मे खुद की नयी पहचान बनानेवाले हें!
'जमाना' लगा हमे 'जमाने'की अदालत मे
'जमानत' मिलते-मिलते,
सजा तो उसकी मिली जो जुर्म कभी किया न था,
पर अब हर गुनाह करने की गुस्ताखी हम करनेवाले है !
शुक्रगुजार हू तेरा ऐ जिंदगी,
जितने भी दुःख तुने दिये है ,
उनसे सारी दुनिया परखनेवाले है !
और तेरे दिये हुए हर एक ठोकर से
जिने का सलीका सिखनेवाले है !
जानते है हम बहुत मुश्किल हे रास्ता हमारी मंजिल का,
पर हर हाल मे उसपर कब्जा हम करनेवाले है !
ना भी मिले हमे मंजिल तो कोई गम नही,
पर उसे पाने के लिऐ हम मरते दम तक लडनेवाले है !
फरेबी दुनिया की लडाई मे तो हार गए है हम,
पर अपनी लडाई मे तुझे काबु मे करनेवाले है !
-विशाल आडबाल
9890300408
good
ReplyDeleteThank you sir.....
ReplyDelete