:::::जुनून:::::
तोडदे बेडीया पैरों की,
आसमान मे है उडना
है पाना लक्ष्य को तुझको
नही हालातपर रोना
रोकेगी क्या तुझे जंजीरे
किसीसे क्या तुझे लेना
अब कुछ कर गुजरना है
नही हालातपर रोना
तेरी मेहनत की आगे
समंदर प्यासा लागे
तु जो हथियार उठाले
ददुश्मन पनाहे मांगे
तू आग है जल जाएगी मुश्किले
अंधेरे मे रखदे कदम तू पाएगा उजाले
चढ जा सिनेपर मंजिल कि कर अपना अरमान तू पुरा
ना मान हार कभी तू रखना बरकरार हौसले
तोडदे बेडीया पैरों की,
आसमान मे है उडना
है पाना लक्ष्य को तुझको
नही हालातपर रोना
जमाने की गर्दिश मे
तुझे है खुदको आजमाना
सिकंदर है तु बाजीगर
नही हालातपर रोना
तोडदे बेडीया पैरों की,
आसमान मे है उडना
है पाना लक्ष्य को तुझको
नही हालातपर रोना
- ✒️विशाल आडबाल
8265091693
No comments:
Post a Comment