:::::याद:::::
युही छोड गए आप हमे अकेले,
जरासा भी नही सोचा क्या होगा हमारा !
आपने तो बस खुदकाही मतलब देखा,
जरा मुडकर तो देखा होता हमे दोबारा !
हो जाती है खता हमसे भी भुलकर कभी,
पर सचमे, आपका दिल दुखाने का इरादा नही होता हमारा !
बहुत याद आती है आपके साथ बिताये उन लम्हों की,
हर पल आंखों के सामने होता है वो हसीन नजारा !
खैर, जीद पुरी कर ली तुमने हमे छोडकर जाने की,
पर खुशनसिब है हम, जो हर मुश्किल मे साथ मिला तुम्हारा !
- विशाल आडबाल
9890300408
No comments:
Post a Comment